*हज यात्रा पर सब्सिडी स्वागतयोग्य…पर एयर-इंडिया के अलावा दूसरे एयर-लाइंस को भी मौका दे सरकार… सोहराब खान*
हज यात्रा पर सब्सिडी खत्म करने का भारत सरकार का फ़ैसला स्वागतयोग है….सब्सिडी से भारतीय मुसलमानों को किसी भी तरह का कोई फायदा नही हो रहा था…असल में सब्सिडी के नाम पर एयर इंडिया इसका लाभ उठा रही थी….सरकार को हज यात्रियों को हज पे लिए ले जाने ले लिए एयर इंडिया के अलावा दूसरी एयरलाइन्स कॉम्पनियों को भी अधिकार देने चाहिए क्योंकि एयर इंडिया हज यात्रा के लिए मन माना किराया वसूलते है…असल मे भारतीय मुस्लिम शुरू से ही हज यात्रा के नाम पर मिलने वाली सब्सिडी नामक धोखा से मुक्ति चाहते थे।
Nationaltodaylive.com
1,054 total views, 1 views today