हथियार के बल से 8 लाख की सम्पति पर डाका क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
क्राइम न्यूज़
धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने माने कोयला कारोबारी राजकुमार जैन के घर पर देर रात अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 8 लाख की सम्पति पर डाका डाला है। डकैती की यह घटना उनके लुबी सर्कुलर रोड स्थित आवास पर घटी है।हरवे- हथियार से लैस आरोपियों ने हथियार के बल पर घर से नगदी व आभूषण सहित 8 लाख की संपत्ति डाका को निशाना बनाया घटना सदर थाना क्षेत्र की है।घटना की सूचना मिलने पर धनबाद एसएसपी कौशल किशोर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुटी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अपराधियों की सुराग मिले इसको लेकर स्वांग दस्ता और फोरेंसिक टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।घटना के सम्बंध में पुलिस फिलवक्त कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
नेशनल पार्क टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
700 total views, 1 views today