हरयाणवी कलाकार अपने जलवे बिखेरने आ रही है आप के शहर पटना में क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav

पटना: पटना की धरती में पहली बार कदम रख रही है हरयाणा की बहु मिसेस इंटरनेशनल रनअप का खिताब जीतने वाली ज्योति बेदी।

ज्योति बेदी AFT MRS इंटरनेशनल प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब जीत कर पूरे भारत मे अपने नाम का डंका बजाई थी।

पटना में आयोजित मिसेस BIJHAR जो झारखण्ड बिहार की उन महिलाओं के लिए जो शादी के बाद कुछ करना चाहती है लेकिन वो सोचती अब हमलोग ये सब नही कर पाएंगे जी हाँ में आप को बता दु की ज्योति बेदी इस शो में जज की भूमिका में नजर आएगी।

ये भी पढ़े शो कब है —————

1 मार्च से पटना के होटल लेमन ट्री में होगा।मॉडलिंग छेत्र का झारखण्ड बिहार का सबसे बड़ा शो होगा।

ज्योति बेदी मुख्य रूप में से हरयाणा की बहू है। अपने दम पर हरयाणा और भारत का नाम रौशन की इंटरनेशनल लेबल पर।
आज आइकॉन बन गई है उन महिलाओं के प्रति जो इनके चाहने वाले।

NTL न्यूज को दूरभाष के जरिये ये जानकारी दी ज्योति बेदी।

पटना वाशियों के लिए खुशी की बात भारत की इतनी बड़ी हस्ती आप के शहर में।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

973 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *