*हर दिल अज़ीज़ समाजसेवी अल-हज मोo मुनीर अहमद खान हुए सपुर्द-ए-खाक।

*आज दिनाँक 28-01-18 दिन रविवार संध्या 4.30 बजे..बाद नमाज़-असर हर दिल अज़ीज़ समाजसेवी अल हज मो०मुनीर अहमद खान साहब के ज़नाज़े की नमाज़ ईदगाह मस्ज़िद में अदा की गई और रंगाताण्ड कब्रस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया गया…बताते चले कि कल दिनाँक 27-01-18 दिन शनिवार संध्या 7 बजे के करीब हाजी मुनीर अहमद खान साहब का इन्तेक़ाल उनके निवास स्थान नया बाजार में हो गया था…87 वर्षीय हाजी मोo मुनीर खान साहब पिछले कई दिनों से बीमार चल रहेथे…परन्तु उनकी आत्मविश्वास इतनी शानदार थी के व्हील चेयर पे नमाज़ अदा करने मस्जिद तक आते थे…पिछले 3 दशक से ईदगाह मस्जिद में बतौर अध्यक्ष उन्होंने ने अपनी सेवा दी…श्री खान की सब से बड़ी खासियत थी के वो गरीबों और जरूरतमंदों के मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे…अपनी निजी ज़िन्दगी में उन्होंने कठिन संघर्ष के बलबूते अपना मुकाम समाज मे बनाया…वो झाoमुo मो के टिकट पे धनबाद विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं पर दुर्भाग्यवश उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था…उन्हें राजनीति रास नहीं आई पर हर राजनीतिक दल में उनकी पैठ और पहचान सम्मान के साथ थी…खुदा ने उन्हें किसी राजनीतिक दल से ज्यादा धनबाद के आवाम के दिलों में जगह दी…हाजी मुनीर खान साहब एक आदर्श समाजसेवी और इंसानियत पसंद एक बेजोड़ सख्सियत थे…आज पूरा शहर अपने हर दिल अज़ीज़ समाजसेवी अल-हज मोo मुनीर अहमद खान की अन्तिम यात्रा में उमड़ पड़ा…उनके घर वालों..रिश्तेदारों सहित पूरा शहर नम आंखों से हाजी मोo मुनीर अहमद खान साहब को अपनी भावभीनी अन्तिम विदाई दी….महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल…पूर्व विधायक हाजी मन्नान मालिक…पूर्व मंत्री श्री ओ पी लाल…सहित कई माननीयों ने ने श्री खान के निधन पे अपनी संवेदना प्रकट की…माननीय धनबाद विधायक श्री राज सिंहा ने दूरभाष पर श्री खान के पुत्र जामा मस्जिद पुराना बाज़ार धनबाद के सचिव जावेद खान से बात कर अपनी संवेदना प्रकट की…श्री खान अपने पीछे तीन पुत्र ग्यास खान…जावेद खान…रियाज़ खान और पाँच पुत्रियों सहित भरा पूरा खुशाल परिवार छोड़ गए हैं…..अल-हज मोo मुनीर अहमद खान की अंतिम यात्रा में शहर के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि …शहर का प्रबुद्ध वर्ग….समाजसेवी वर्ग… व्यापार समाज…हर वर्ग हर समुदाय के लोग शामिल हुए…!!!

सोहराब खान की कलम से 
छायाकार: संतोष यादव

3,023 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *