हल्ला बोल, दरवाज़ा खोल सम्मेलन क्लिक करें और जाने।
NTLपटना:- 24 सितम्बर 2018 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज 12:30 में प्रेसवार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अपने प्रस्तावित “हल्ला बोल- दरवाजा खोल” महासम्मेलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का पहला चरण मुजफ्फरपुर से 28/10/2018को शुरू होगी, इस कार्यक्रम का प्रभारी, श्री दशाई चौधरी होंगे। दूसरा चरण गया से 03/11/2018 को होनी है। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री संतोष कुमार (राष्ट्रीय महासचिव) होंगे। तीसरा चरण मुंगेर से 24/11/2018 को होनी है। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री नचिकेता मंडल ( राष्ट्रीय महासचिव ) होंगे।और चौथा चरण पूर्णिया से 25/11/2018 को होंनी है। इस कार्यक्रम का प्रभारी श्री शंकर झा आजाद (राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ) होंगे। और इसी दौरान उन्होंने कहा कि कल यानि 25/09/2018 को पंचायत परिषद में 12 बजे दिन से पैगाम- ए- खीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल में मजाकिया अंदाज में कहा कि खीर के लिये दूध गुजरात से आएगी। अधिकांश सवालो का जबाब हंसी – मजाक में टालते हुए नहीं दिए। सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई फैसला ली जायेगी तो आपलोगों को निमंत्रण देकर बुलाएँगे।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
459 total views, 1 views today