हाइवा से कुचल कर किशोर की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज क्लिक करें और जाने।

 

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

Dhanbad: धनबाद के विश्वकर्मा आउटसोर्सिंग परियोजना में 14 वर्षीय किशोर मुकेश चौहान के ऊपर हाइवा चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ कर दी. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. घटना धनसार थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के कारण परियोजना का कार्य पूरी तरह बाधित हो गया.

*जबरन शव उठाने को लेकर भड़के लोग*
कार्य बाधित होने की सूचना पर पहुंचे लोगों क़ो समझाने के लिए पुलिस की टीम जब पहुची, तो लोगो ने उनसे भी मुआवजा देने के बाद ही शव उठाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने जबरन शव उठाने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा जबरन शव उठाने की कोशिश करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये औऱ पुलिस बल के खिलाफ ही नारेबाजी औऱ पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उग्र लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. हालांकि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी लोग पत्थरबाजी करते रहे जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

514 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *