हिंदू के प्रति मुस्लिम की इंसानियत, रुला देगी।
धनबाद। रात 8 बजे पुराना बाज़ार चैम्बर के दुकानदार सह काँग्रेस नेता श्री रविन्द्र वर्मा जी ने सूचना दी के साउथ-साइड धनबाद रेलवे के नए भवन की तरफ एक भीख माँग कर गुजर बसर करने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मृत पड़ी है…बिना समय गंवाए मैं अपने सहयोगियों के साथ वहाँ पहुँचा तो देखा आस पास लावारिश कुत्तों की फौज मृत पड़ी बुजुर्ग महिला के इर्द गिर्द मंडरा रहे हैं लावारिश कुत्तों को खदेड़ने के बाद मृत को चादर से ढक कर इसकी सूचना बैंक मोर थाना को दी थोड़ी देर में बैंक मोर पुलिस भी हरकत में आ गई ASI सुनील कुमार सिंह वहाँ पहुँच कर कागजी करवाई पूरी की और बैंक मोर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्री शमीम अहमद खान से फोन पर बात करके मृत बुजुर्ग महिला को बैंक मोर पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुराना बाज़ार…स्टेशन रोड के दुकानदारों एवं स्थानिओं से जानकारी मिली कि मृत 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भीख माँग कर गुजर बसर करती थी जिसका आगे पीछे कोई नही था आज दिनाँक 21-11-17को बैंक मोर पुलिस ने धार्मिक शिनाख्त और सारी कागजी करवाई पूरी करने के बाद हम से संपर्क किया….कफ़न,फूल,अगरबत्ती,गंगा जल के साथ मटकुरिया मुक्तिधाम बड़े भाई श्री अजय नारायण लाल जी के साथ पहुँचा…और पूरे विधि-विधान के साथ उस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अंतिम-संस्कार कर के आपने हिस्से का इंसानियत धर्म निभा कर बड़े भाई श्री अजय नारायण लाल जी के साथ वापस लौट आया मन मे इंसानियत धर्म निभाने का सुकून था और बार बार ये ख्याल आ रहा था की उस बुजुर्ग महिला की ज़िन्दगी भले ही भीख माँग कर गुजरी हो उसका आगे पीछे कोई ना रहा हो पर ईश्वर ने उस बुजुर्ग माँ को सोहराब और अजय लाल दो बेटों को उनकी अंतिम-संस्कार के लिए चुना.जो हमारे लिए गर्व की बात है।
www.nationaltodaylive.com
नेशनल टुडे लाइव
1,231 total views, 1 views today