हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर निशुल्क जांच शिविर क्लिक करें और जानें।
नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम मे आज दिनाँक 28-7- 2018 दिन शनिवार हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उदघाटन पी. एम्. सी. एच के मनो चिकित्सक डॉ संजय कुमार तथा फिजिशियन डॉ यु एन वर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित द्वारा किया गया । शिविर मे करीब 20 बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई । बच्चों एवम अभिभावक को हेपेटाइटिस एवम अन्य रोगों से बचने के लिए जागरूक किया गया ।आज डॉ संजय कुमार तथा डॉ वर्मा के सहयोग से 20 बच्चों के विकलांग प्रमाणपत्र तथा रेलवे प्रमाणपत्र पहला कदम के द्वारा निःशुल्क बनवाकर वितरित किए गये । पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनिता अग्रवाल तथा प्राचार्या सदैव प्रयत्नशील रही है की समाज मे जो भी दिव्यांग बच्चे है उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं प्राप्त होती रहे ।इसी प्रयास मे पहला कदम मे समय समय पर इस तरह के निःशुल्क शिविर का आयोजन होते रहते है जिनका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्राप्त होता रहता है ।इस शिविर को सफल बनाने मे आप सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद।
नेशनल टुडे लाइव
Con: 7255805585
399 total views, 2 views today