फ़ूड बैंक से मिटेगी जरूरतमंदों की भूख,बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने किया शुरुआत।

धनबाद । सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहनेवाले बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने एक बैंक बनाया है। इस बैंक में रुपये-पैसे का लेन-देन नहीं होगा बल्कि जरूरतमंदों की भूख भी मिटेगी। आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोसाइटी के 600 सदस्यों को जोड़कर बने बैंक का नामकरण फूड बैंक के रूप में किया गया है।

रेलवे स्टेशन से शुरुआत
फूड बैंक पेट की आग बुझाने के लिए कूड़ा-कचरा से खाना चुननेवाले जरूरतमंदों को भोजन कराएगा। इसकी शुरुआत धनबाद रेलवे स्टेशन के बच्चे और महिलाओं से की गई जहां सोसाइटी सदस्यों ने घर से खाना ले जाकर उन्हें परोसा।


कैटरर से लेंगे मदद
सोसाइटी अपने पास उपलब्ध फंड से गरीबों को भोजन कराएगी। इसके साथ ही कैटरर से संपर्क कर उनसे आग्रह करेगी कि बचा हुआ खाना फेंके नहीं बल्कि उन्हें दें। खाना तत्काल जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सोसाइटी ने अलग-अलग समूह भी तैयार किया है।

‘रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव सहित अन्य कई स्थान हैं जहां बच्चे और महिलाएं कूड़ेदान से खाना चुनकर पेट भरते हैं। सोसाइटी के इस प्रयास से भूखे को रोटी मिल सकेगी। सामाजिक गतिविधियों से जुड़े अन्य वर्ग भी इस बैंक से जुड़ सकते हैं।’
गोपाल भट्टाचार्य, सचिव

834 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *