108 पर एंबुलेंस मांगने पर कर रहे हैं टाल मटोल क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:झारखण्ड सरकार ने पूरे झारखण्ड वाशियों को एम्बुलेंस की सुविधा दी थी।
सिर्फ 108 डायल करो एम्बुलेंस हाजिर हो जाएगा। लेकिन ऐसा हो नही रह है। अभी ताज़ा मामला धनबाद के बरवाअड्डा का जहाँ पर एक मरीज को धनबाद से राँची ले जाना है। मरीज के 108 पर डायल करते है एम्बुलेंस के लिए एम्बुलेंस नही आता है।
जानिए विस्तार से पूरा मामला——
108 पर एंबुलेंस मांगने पर कर रहे हैं टाल मटोल मरीज रांची रिम्स रेफर नहीं दे रहे हैं एंबुलेंस
धनबाद बरवाअड्डा के रहने वाले दिलीप विश्वकर्मा का किडनी खराब है और पीएमसीएच में डाइलोसिस की मशीन भी खराब है डॉक्टर ने उन्हें रांची रिम्स रेफर किया है दिलीप विश्वकर्मा अत्यंत गरीब असहाय व्यक्ति है 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मांगने पर कर रहे हैं टालमटोल गाड़ी रहते हुए भी नहीं दे रहे हैं सरकार की यह व्यवस्था गरीब आदमी को नहीं मिल रही है राहत दिलीप विश्कर्मा पीएमसीएच धनबाद आईसीयू में बेड नंबर 5 में एडमिट है कोई मदद नहीं मिल रहा है कहां गये विधायक सांसद नेता समाजसेवी सभी है मोन मर रहा है गरीब
ये दिलीप विश्वकर्मा है बरवाअड्डा के रहने वाले है इनकी किडनी खराब हो गयी है और गंभीर बीमारी से पीड़ित है इन्हें डायलिसिस के लिए PMCH में भर्ती कराया गया था डॉ बोल रहे है कि यहाँ डायलिसिस मसीन खराब है रिम्स रांची ले जाना होगा बोल कर रेफर कर दिया गया है 108 में कॉल करने के बाद वे लोग बोल रहे है कि प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाये ये गरीब आदमी कहाँ से पैसा लाएगा प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए ।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
636 total views, 1 views today