जमीन कारोबारी समीर कुमार मंडल को गोलियों से भून डाला, मौके पर ही मौत क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS
धनबाद। शहर का कार्मिक नगर मंगलवार दोपहर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से सन्न रह गया। अपराधियों ने कार सवार जमीन कारोबारी समीर कुमार मंडल को गोलियों से भून डाला। पुलिस जैसे हर घटना के गुजर जाने के बाद अपना काम करती है, आज भी करती नजर आई। अपराधी आराम से निकल गए। इसके बाद पुलिस ने समीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
समीर कुमार मंडल करीब चार बजे कार्मिक नगर स्थित अपने घर से निकले। वह कार पर सवार थे। घर से थोड़ी ही दूर निकले थे कि अपराधियों ने फायर झोंक दी। उन्हें पास से चार गोली मारी। गोली लगने के बाद कार के अंदर ही दम तोड़ दिया। मृतक झरिया अंचल के पाथरडीह का रहने वाला था। वह हाल ही में कार्मिक नगर में शिफ्ट हुआ था। साल भर पहले ही शादी हुई थी।
हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर में जांच अभियान चला रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,719 total views, 2 views today