11वीं के छात्र ने की खुदखुशी या हुई है हत्या,स्कूल प्रबंधन अस्पताल से भागे।
कोडरमा । जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वीं के छात्र अंकुर अंबष्ठ ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. इस बीच कोडरमा के डीसी घटना की जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुँचे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में छात्र का शव छोड़ स्कूल प्रबंधन फरार हो गया. वहीं, परिजनों ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश के तहत की गयी हत्या है. मृत छात्र के परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के शिक्षक, प्रिंसिपल के साथ मारपीट भी की. परिजनों ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम होगा. इस बीच छात्र के पास से एक कथित सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है. हालांकि सुसाइडल नोट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. सुसाइडल नोट में छात्र ने अपने करियर के प्रति हताशा के संकेत दिये हैं.
सुसाइडल नोट में क्या लिखा है?
मैं दुविधा में हूं और न ही मेरे पास कोई ठोस वजह है, जो पाप मैं करने जा रहा हूं. यह बिलकुल बेतुकी बात हो सकता है कि मैं इतना बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं, जिसकी कोई ठोस वजह नहीं है. मैं नहीं जानता कि घड़ी की कौन सी सूई वह बनाती है, जो मैं हूं लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अब वह नहीं हूं जो कभी रहा करता था. मैं सबसे ज्यादा आइंस्टीन को पसंद करता था किसी से भी ज्यादा. मैं एक ऐसा लड़का था जो किसी लड़की से बात करने से ज्यादा किताब पढ़ना पसंद करता था. मैं एक छात्र रहा हूं जो प्राइज जीतने से ज्यादा सवालों को हल करना पसंद करता था. मैं पूरी तरह से बर्बाद हो चुका हूं. मैं दूसरे लोगों की तरह ही सामान्य जीवन जीना चाहता था. मैंने ठीक होने की कोशिश की, लेकिन अब थक चुका हूं. मैं जन्मजात ‘गॉड गिफ्टेड’ लोगों का फैन था और उसी तरह बनना चाहता था. हमेशा सोचा करता था कि मैं दूसरे किसी ‘गॉड गिफ्टेड’ आइंस्टीन, रामानुजन की तरह था, लेकिन मैं गलत था. मैं किसी को दोषी ठहराना नहीं चाहता हूं. इस आत्महत्या के लिए सिर्फ मैं और मैं ही जिम्मेदार हूं. हर किसी के जीवन में कोई ड्रीम होता है और मेरा भी एक ड्रीम था.
694 total views, 1 views today