गैंग ऑफ वासेपुर सहित जिले के सभी अपराधी पे लगी लगाम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद में अपराध को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया ताके जिले में अपराधी अपराध ना कर सके में आप को बता दु की गैंगस्टर फहीम खान का बेटा और भांजा को भी लिस्ट में रखा गया है ताके धनबाद की जनता इन अपरिधियो के ख़ौफ से ना डरे।
जनिये ये भी ————-
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 (सीसीए) के तहत गुड्डू सिंह, आकाश दुबे, रुपेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, इकबाल खान, गौडविन खान तथा बंटी खान के विरूद्ध कारवाई की है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने गुड्डू सिंह, पिता शिवपूजन सिंह, क्वाटर नंबर आर एन – 4 / 873-874, रंगामाटी, थाना बलियापुर, जिला धनबाद तथा आकाश दुबे, पिता अखिलेश्वर दुबे, क्वाटर नंबर एल 534, शहरपुरा, थाना सिंदरी, जिला धनबाद को सीसीए की धारा 3 की उप धारा (3)(बी) के प्रावधान के आलोक में प्रतिदिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। गुड्डू सिंह और आकाश दुबे किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, लाठी डंडा धारित नहीं करेंगे, धरना, प्रदर्शन, जुलूस एवं आम सभा ने भी भाग नहीं ले सकेंगे। यह आदेश 6 माह के लिए प्रभावी रहेगा। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने रुपेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पिता बद्री सिंह, आईएस टाइप क्वाटर नंबर 273 / 274, रंगामाटी, थाना बलियापुर, जिला धनबाद, इकबाल खान, पिता फहीम खान, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद, गौडविन खान, पिता मो नासिर खान, नवीनगर, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद तथा बंटी खान, पिता नासिर खान, नवीनगर, कमर मकदूमी रोड, वासेपुर, थाना बैंक मोड़, जिला धनबाद को 6 माह की अवधि के लिए धनबाद जिला क्षेत्र से निष्कासित करने एवं जहां भी रहेंगे वहां से संबंधित थाना प्रभारी को प्रत्येक 7 दिनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही यह आदेश दिया है कि निष्कासन काल से संबंधित आवासन का पूरा पता जिसमें ग्राम मुहल्ला, थाना, जिला एवं राज्य के नाम सहित की सूचना जिला दंडाधिकारी के न्यायालय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने प्रतिनिधि के माध्यम से 7 दिनों के अंदर समर्पित करेंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,432 total views, 1 views today