चलो धनबाद एक बार फिर किसी का जान बचाना है ईलाज के लिए चाहिए 30 लाख क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

 

धनबाद: चलो एक बार फिर धनबाद किसी की जिंदगी बचाये बरटांड़ जय प्रकाश निवासी फल विक्रेता प्रदीप कुमार वर्णवाल का 18 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार गम्भीर बिमारी से ग्रसित है।अनूप का लिवर ख़राब है।डॉक्टर ने इलाज़ के लिए 30 लाख रुपये का खर्च बताया है।डॉक्टर का कहना है लीवर ट्रांसप्लांट करके अनूप को बचाया जा सकता है।अनूप की माँ का लीवर अनूप में प्रत्यारोपण किया जा सकता है।फ़िलहाल अनूप को रांची से हैदराबाद रेफ़र कर दिया गया है।अनूप के पिता इतनी बड़ी राशि ख़र्च करने में असमर्थ हैं।आर्थिक सहायता की प्राप्ति के लिए भागदौड़ कर रहे हैं।प्रदीप मीडिया के माध्यम से धनबाद की जनता से मदद की गुहार लगा रहे हैं।। आप मानवता हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करें। प्रदीप कुमार वर्णवाल ।SBI Bank Account number :30167302736. IFSC Code :SBIN0006948.

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

8,479 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *