14 वर्षीय बालक के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार,पिता ने लगाई न्याय की गुहार।
धनबाद।दो सितंबर को गणेश पूजा मेला डिगवाडीह में एक नाबालिग बच्चे के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद 14 वर्षीय बालक के पिता नरेश साव उपस्थित होकर लिखित आवेदन देकर अपने बच्चे के ऊपर हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर न्याय की गुहार लगायी है।मामला को संज्ञान में लेते हुए जोड़ापोखर थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर उक्त मामले में की गई कार्रवाई छः सितंबर तक सीडब्लूसी में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है।सीडब्लूसी के शंकर रवानी ने कहा कि एक नाबालिग बच्चे के साथ इस तरह की घटना अमानवीय है। बच्चे का सर मुंडवाकर एवं चोर का पट्टा लगाकर घुमाना कानून का उलंघन है।किशोर न्याय (बालको की देख- रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत उक्त घटना में शामिल सभी लोगो पर क़ानूनी कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया हैं।चाइल्ड लाइन धनबाद को घटना की जाँच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।श्री रवानी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी झरखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष आरती कुजूर को लिखित रूप से भेज दिया गया है।मौके पर सीडब्लूसी के बैंच मजिस्ट्रेट शंकर रवानी, पूनम सिंह, धनंजय प्रसाद महतो, चाइल्ड लाइन के शंकर नापित एवं संतोष कुमार उपस्थित थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
825 total views, 1 views today