14 सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद हर रात चोरी क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

कुमारधुबी। बागानधौड़ा वार्ड संख्या 14 में केएमसीएल कारखाने की दीवार में चोरों द्वारा बीती रात सेंधमारी की गई है और यहाँ से प्रतिदिन कारखाने के कल पुर्जे,मोटर खोलकर लोहा चोरों द्वारा ले जाया रहा हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नही है।कारखाने के अंदर झारखण्ड सरकार द्वारा करीब 14 सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है ताकी चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके लेकिन लगभग प्रतिदिन रात में चोरों द्वारा इस कारखाने से बड़े पैमाने में लोहा चुराया जाता है। जिसे आस पास के बिभिन्न लोहा गोदामो एवं क्रेसर कारखानों में खपाया जाता हैं। जहां रातो रात चुराए गए लोहा को गला दिया जाता हैं।जबकी रात्रि गश्ती के दौरान चिरकुण्डा थाना,कुमारधुबी ओपी,एग्यारकुण्ड ओपी एवं मैथन थाना का गश्ती वाहन रोड़ पर ही गश्त करती हैं। बिना स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा कर्मियो की मिलीभगत से इतना बड़ा कार्य अंजाम नही दिया जा सकता है।सेंधमारी की जगह से कुछ ही दूरी पर चिरकुण्डा नगर परिषद उपाध्यक्ष का आवास भी है लेकिन लगता है वे भी इन सब बातों से अनभिज्ञ हैं।इस मामले में जिला प्रशासन को जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यहां के कीमती मशीनों को बचाया जा सके।अन्यथा वह दिन दूर नही की वर्णस्टेंडर्ड गल्फरबाड़ी की तरह केएमसीएल कारखाना ग्राउंड में तब्दील हो जाऐगा।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

855 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *