15 वर्ष की नाबालिग बहन अपने भाई की जान बचाने के लिए धनबाद के सड़कों पर उतर कर धनबाद वाशियों से मदद माँग रही है क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद: गरीबी क्या होती है ये आप अच्छे से जानते है, गरीबी के कारण अपने बच्चें का ईलाज नही करवा पा रहा है धनबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार वर्णवाल जी हाँ में आप को बता दु की माता पिता और भाई की तकलीफ को देखते हुए धनबाद के सड़को पर उतर गई बहन अपने भाई की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रही है,
पूरा मामला जानिए——–
एक बहन अपने भाई की ज़िन्दगी के लिए धनबादवासियों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रही है।जय प्रकाश नगर निवासी प्रदीप कुमार वर्णवाल का 18 वर्षीय पुत्र अनूप एआईजी अस्पताल हैदराबाद में भर्ती है।अनूप को लिवर प्रत्यारोपण किया जायेगा ।22 से 30 लाख का खर्च अनूप के इलाज़ के लिए चाहिए।इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था करना उनके परिवार के लिए असंभव है। अनूप की 15 वर्षीय छोटी बहन अनुप्रिया अपने भाई की ज़िंदगी के लिए धनबादवासियों से आर्थिक सहायता मांग रही है।कृपा मानवता के लिए सहयोग करें। प्रदीप कुमार वर्णवाल :सम्पर्क सूत्र 9939356938 । Account number :30167302736 , IFSC Code: SBIN0006948.
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
13,918 total views, 1 views today