16 जुलाई को होने वाली थी शादी,अब दुल्हन की अर्थी निकल रही है क्लिक करे जाने पुरा मामला
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:घर से उठने वाली थी डोली, उठी अर्थी जी हाँ में आप को बता दूँ की ये मामला है धनबाद के बरवाअड्डा थाने का है।
पढ़िए विस्तार से पुरा मामला—–
धनबाद के बरवाअड्डा में एक लड़की की मौत हो गई. सर्पदंश की वजह से उसकी मौत हुई है. लड़की की शुक्ववार को शादी होने वाली थी,
जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव में शादी की खुशियां मातम में पसर गईं. 23 साल की पूनम की 16 जुलाई यानी शुक्रवार को शादी होनी थी. गांव और घर में उत्सव का माहौल चल रहा था. हल्दी लगाई की रस्म अदायगी का कार्यक्रम भी पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. बीती रात हल्दी कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद वह सोने चली गई. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया. परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,489 total views, 1 views today