16 जून को पटना, कंकड़बाग (डिफेन्स कॉलोनी) में अरुण जी करेंगे नेक काम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- दिनांक 16 जून 2019 को दिन में 9:00 बजे से अरुण जी के नेतृत्व में ब्रह्मलीन सदगुरू श्री श्री 1008 बलरामजी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि शिव- शक्ति काली मंदिर, डिफ़ेन्स कॉलनी , अशोकनगर, कंकड़बाग, पटना के प्रांगण में मनाया जायगा। जिसमें आप सभी तमाम भक्तगण एवं पटना वासियों से निवेदन है, कि अधिक से अधिक की संख्या में भाग लेने की कृपा करेंगे। और पुण्य का भागी बनेंगे, इस कार्यक्रम में शान्ति पाठ, भजन कीर्तन होगी, श्रद्धांजली दी जायगी एवं। आरती होगी। इसके बाद ठण्डा शर्वत राहगीरों को पीलाया जायगा।
निवेदक:-
निदेशक मंडल (पटना)
National Today Live
507 total views, 1 views today