18 + एवं 45+ के 350 लोगों को वेक्सीन दिया जाएगा क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद में आज 18+ एवं 45+ के 350 लोगों को वैक्सिंन दिया गया।
रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव जीतेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज रेड क्रॉस भवन में 18+ एवं 45+ के 130 लोगों को प्रथम एवं 220 लोगों को सेकेंड डोज कोविशिल्ड दी गई,
कल 45 प्लस के लिए कोवेक्सिन प्रथम एवं सेकेंड डोज उपलब्ध होगा।
आज के इस कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार,रेड क्रॉस के सचिव सह NDC अनुज बंडो, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, मुख्य आयुक्त संगठन हिन्दुस्तान स्काउट सह विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, सुजीत कुमार, लीला माजी स्वास्थ्य केंद्र के शालिनी कुमारी,कुँवर आकाश,रौशी अख्तर , संजीता एक्का, शशि कुमारी, मोयनकारानी मंडल एवं ज्योति तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।
नेशनल टुडे लाइव सच के सच की बात
703 total views, 2 views today