2 बार मैच टाई होने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी हार, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
वर्ल्ड कप अपडेट
2019 क्रिकेट वर्ल्डकप का बादशाह बना इंग्लैंड
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन समान जनक स्कोर बनाया। में आप को बता दु की लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लिश गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाज को रन बनाने का मौका नही दिया। न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुफ़्तील एक बार फीर निराश किए अपने बल्ले से महज 19 बनाकर एलबीडबल्यू हो कर चलते बने। कीवी के कप्तान और निकोल ने पारी को संभाला दोनों के बीच अच्छी साझेदारी जम रही थी इन दोनों बल्लेबाज के बीच 72 रन की साझेदारी हुई विलियंसम ने 30 रन बनाकर प्लेंक्ट का शिकार बने। इंग्लिश गेंदबाज फीर कीवी बल्लेबाजो पर हावी हो गया। न्यूज़ीलैंड की और से हेनरी निकोलस ने 55 और लोथम 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लेंड की और से गेंदबाजी में क्रिस वोक्स प्लंकेट ने 3/3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लेंड की टीम उसकी भी सुरुआत भी खराब हुई जैसन रॉय 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उसके बाद लगातार विकेट का सिलसिला जारी हो गया इंग्लिस कैप्टन मॉर्गन 9 रन बनाकर चलते बने, कीवी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड का भी 86 रन पर 4 विकेट गिरा दिया। बेन स्टॉक और बटलर ने इंग्लैंड की पारी संभालते हुए 110 रन की साझेदारी कर के इंग्लैंड को मैच में वापस लिया। न्यूज़ीलैंड ने हार नही मानी शानदार गेंदबाजी करके मैच को ताई कर दिया। वर्ल्डकप कप फाइनल का पहला मैच टाई हुआ। फीर सुपर ओवर हुआ सुपर में इंग्लैंड ने 1 ओवर 15 रन बनाया जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बनाया फीर से मैच टाई हो गया। इंग्लैंड की टीम ने बाउंडरी ज्यादा लगाई थी अंत मे इंग्लैंड की टीम की जीत हो गई। पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड वही दूसरी बार न्यूज़ीलैंड की टीम रनरअप बनी।
NATIONAl TODAY LIVE
743 total views, 1 views today