2021 का बादशाह बना दिवाकर इलेवन फाइनल मुकाबले KKK क्लब को 7 रन से हराया क्लिक करें जाने पूरी खबर
धनबाद: न्यू सुपर स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दिवाकर इलेवन ने जीत लिया में आप को बता दु की फाइनल मुकाबले में KKK क्लब को 9 रन से हराकर 2021 का बादशाह बना टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिवाकर इलेवन की 12 ओवर में 86 रन बनाई पाई जवाबी पारी खेलने उतरी KKK क्लब
की 77 रन पर देर हो गई सोना सेन को फाइनल का मैन ऑफ दी मैच चुना गया मैच से पूर्व समाज सेवी शंकर चौधरी ने खिलाड़ियो से परिचय पर्याप्त किया
और विजेता ट्रॉफी 15000 नकद ईनाम विजेता टीम को दिया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में बबलू झा, मो मोअज्जम हुसैन, छोटू यादव, रियासत हुसैन, बच्चा यादव, सोनू काजी, शंभु कुमार, हाजी नवाब अली,राजा बाबर भाई और भी लोग शामिल थे।
21,487 total views, 1 views today