21 जून तक झारखंड आएगा, योग दिवस पर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रांची : प्रचंड गर्मी से परेशान झारखंड वासियों के लिए एक राहत की खबर है. बंगाल की खाड़ी में मानसून फिर से सक्रिय हो कर आगे बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 जून तक मानसून झारखंड में प्रवेश कर जाएगा.
तपती गर्मी से बेहाल झारखंड वासियों के लिए राहत की खबर आई है. बंगाल की खाड़ी में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय होकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अनुमान है कि 21 जून तक मानसून झारखंड में प्रवेश कर जाएगा. प्री मानसून की बारिश 20 जून से ही शुरू हो जाएगी. सैटेलाइट की तस्वीरों में 20 जून पूरे झारखंड में बारिश दिखाई दे रही है, तो क्या अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में बारिश में योग दिवस मनाया जाएगा? निदेशक ने कहा कि 21 जून को बारिश की पूरी संभावना है.3
*पीएम मोदी के साथ 35000 लोग करेंगे योग*
प्रभात तारा मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कहीं कोई सैड नहीं बनाया गया है. खुले आकाश के नीचे प्रधानमंत्री संग 35000 लोग योग क्रिया करेंगे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक बारिश होगी तो क्या हुआ बारिश में ही योग करेंगे.
*8 दिन देर से केरल तट पर पहुंचा मानसून*
पहले ही मानसून 8 दिन देर से केरल तट पर पहुंचा. उसके बाद मानसून का रास्ता वायु चक्रवाती तूफान ने रोक लिया. अब जबकि तूफान निष्क्रिय हो चुका है तो मानसून की सवारी आगे बढ़ रही है. संभावना तो है कि अब मानसून एक्सप्रेस 21 जून तक झारखंड पहुंच ही जाएगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,155 total views, 1 views today