26 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया हैं ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड बून का रिकॉर्ड
वर्तमान समय में क्रिकेट का खेल बहुत ही लोकप्रिय है।वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी।वनडे क्रिकेट में कई बल्लेबाजो तथा गेंदबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाये।कुछ रिकॉर्ड जो टूट गए।लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो आज तक नही टूट पाये हैं।ऐसे ही एक रिकॉर्ड से हम आपको परिचित करवाने जा रहे है जो पिछ्ले 26 सालों से कोई नही तोड़ पाया है।
ये है वो बड़ा रिकॉर्ड जो 26 सालों से नही टुटा।वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? सभी जल्दी से डिविलियर्स का नाम लेंगे।लेकिन अगर यह पूछ लिया जाये की सबसे धीमा शतक किसने लगाया?तो सोच में पड़ जायेंगे। रिकार्ड है सबसे धीमा वनडे शतक लगाने का।
इस खिलाड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड।
सबसे धीमा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून के नाम है।डेविड बून ने 1991 में भारत के खिलाफ 168 गेंदों में शतक लगाया था।यह शतक आज भी वनडे क्रिकेट का सबसे धीमा शतक है।
898 total views, 2 views today