27 जुलाई को होगा धमाका क्लिक करें और जानें।
NTL पटना:- फिल्म मिरदंग 27 जुलाई को बिहार झारखंड सहित कई शहरों में रिलीज होगी। बिहार के युवा फिल्मकार रितेश एस कुमार की फिल्म मृदंग की कहानी के केंद्र में आस्था और अंधविश्वास की बारिक लकीर का ताना-बाना है। फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना शहर पहुंचे फिल्म के नायक मनोज कुमार राव अभिनेत्री रोज लश्कर और निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार मैं विश्व संवाद केंद्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अनामिका शंकर भाजपा महिला जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। मिरदंग फिल्म लगभग अवधि एक घंटा 55 मिनट की है। इस फिल्म की निर्माण में लगभग 8000000 रुपए की लागत है। अभिनेता मनोज कुमार राव और अभिनेत्री रोज लश्कर दोनों की ही यह पहली फिल्म है। अभिनेता मनोज कुमार राव बिहार के रहने वाले हैं और अभिनेत्री रोज लश्कर आसाम की रहने वाली है। फिल्म की कहानी आधुनिक विचार वाले आदित्य परंपराओं में विश्वास रखने वाली मान्यताओं और विचारों विभिन्नता की कहानी है अधूरे संकल्प को पूरा करने के लिए आदित्य सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम तक की कुल 105 किलोमीटर की यात्रा को निर्वस्त्र तय करने का निर्णय लेता है जिसके लिए उसे एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद न्यायालय से अनुमति भी मिल जाती है। डायरेक्टर्स कटके बैनर तले निर्मित मृदंग की मुख्य भूमिका में मनोज कुमार राव अभिनेत्री रोज लश्कर के साथ ही आदित्य सिंह मजहर खान और वीरेंद्र गुप्ता भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे फिल्म का लेखन निर्देशन और निर्माण रितेश एस कुमार ने किया है।
जितेंद्र कुमार
National today live
पटना
1,503 total views, 1 views today