27 मई को होगा मॉडलिंग छेत्र का महासंग्राम, क्लिक करें और जाने आप भी पूरा मामला।

धनबाद:स्टाइल लाइम मिस्टर एंड मिस झारखंड सीजन-2 का रविवार को आगाज हो गया। ग्लैमर वर्ल्ड की इस पतियोगिता के सीजन -2 की शुरुआत पहले सीजन के प्रतिभागियों के कैटवॉक के साथ हुई। इस पतियोगिता मे जो भाग लेना चाहते है लड़के लडकिया तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है।लेमन चिल्ली के मैरिज गार्डन में आयोजित लॉन्चिंग के दौरान स्टाइल लाइम की निदेशक निधि जायसवाल ने पतियोगिता के बारे में बताया। 27 मई को पहला ऑडिसन होगा। झारखंड के 6 शहरों में ऑडिसन होगा। पहला ऑडिसन धनबाद में होगा। उसके इलावा रांची जमशेदपुर देवघर, बोकारो, हजारीबाग होगा।
लॉन्चिंग के दौरान मोके पर मौजूद थी। धनबाद की पहली महिला बिल्डर्स रमा सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रियंका लाल, कोमल जयसवाल, दिवेन तिवारी, रंजन सिन्हा, संजय आनंद, सोनू कुमार, प्रेंरणा, वर्षा राठोर, फराज अनवर, और भी लोग थे।

धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।

1,249 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *