27 साल की कैरियर में 52 वार ट्रांसफर इस आईएएस अधिकारी का क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका अकसर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर अपने ट्रांसफर के चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 1991 बैच के अशोक खेमका सहित 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.
खबर के अनुसार सरकार की तरफ से तबादले और तैनाती के आदेश बीते विवार रात जारी किए गए. अशोक खेमका को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है. बता दें, अशोक खेमका 1991 बैच के अधिकारी हैं. अशोक खेमका के करियर को 27 साल हुए हैं.
27 साल के करियर में अशोक खेमका का यह 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले बीते साल नवंबर में अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात किया गया था. आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह उनका 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले 51वें तबादले के बाद परेशान होकर उन्होंने कहा था, अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
356 total views, 1 views today