296. 94 करोड़ की योजना की मंजूरी मिल गई है, वार्ड 33 से 52 तक एक एक घरों में पानी पहुचाई जायेगी क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav

 

धनबाद. कैबिनेट से 296. 94 करोड़ की योजना की मंजूरी मिल गई है. इस योजना की राशि से वार्ड 33 से 52 तक एक एक घरों में पानी पहुचाई जायेगी. इस योजना में पीट वाटर एवं पानी पाइप डिस्ट्रीब्यूशन लाइन दोनों शामिल है. 296. 94 करोड़ की राशि में 185 करोड़ की राशि माडा द्वारा देय होगी. शेष 111 करोड़ की राशि डीएमएफटी से ली जायेगी. इसमें 55 करोड़ की राशि पीट वाटर के लिए तथा 56 करोड़ ऱु डिस्ट्रीब्यूशन में व्यय होगी. इस कार्य के लिए एक दो दिनों में टेंडर की परिक्रिया पूरी कर लि जायेगी. उपरोक्त जानकारी मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया इससे पूर्व 166 करोड़ की योजना से 1 से 13 वार्ड में घर घर पानी पहुचाने हेतु टेंडर वर्क पूरा कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. उन्होंने कहा शेष बचे वार्ड 14 से 32 एवं 53 से 55 में 560 करोड़ की योजना से घर घर में पानी पहुचाया जायेगा. इस योजना की राशि से ही मैथन से एक समानांतर पानी कनेक्शन धनबाद लाया जाएगा. सभी घरों तक पानी पहुचाने की इस योजना की पूर्ण सफलता के लिए पानी को इंटर्लिंक भी किया जायेगा. इस व्यवस्था के बाद वैसे स्थान जहाँ पानी की किल्लत होगी वहाँ कमी को पूरा किया जा सकेगा. मेयर ने बताया यह एक दीर्घ कालीन योजना है. योजना को आने वाले 30 सालो को ध्यान में रखकर बनाई गई है. पुरे 4 लाख घरों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. इस दरम्यान घरों में बढ़ोतरी होने पर भी योजना की सफलता में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. बढे हुए घरों को भी पानी दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया लोगो के घरों तक कनेक्शन निःशुल्क पहुँचाया जायेगा. उन्होंने कहा अगले दो सालों में यह योजना पूर्ण रूपेण धरातल पर उतर जाएँगी. वैसे अग्नि प्रभावित इलाकों में भी पानी पहुचाने की योजना है जहां फायर एरिया होने के बावजूद लोग रह रहे है. वे वहाँ जबतक रहेंगे. निगम उन्हें पानी उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा नगर निगम रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, फोर लेन, एट लेन, फ्लाई ओवर निर्माण की दिशा में कार्य की. इसके बाद भी लोगो की ओर से सदैव एक ही मांग पूर्ण रूप से जलापूर्ति व्यवस्था की मांग उठती रही है. अब इन योजनाओं के धरातल पर उतर जाने के बात पूर्णतः पानी की समस्या दूर हो जायेगी।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

582 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *