365 दिन दुकाने खुली रहती है।क्या वजह है। वहाँ की दुकान बंद पड़ी है। जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद:पुराना बाजार मस्जिद रोड़ की सभी दुकाने बंद कारण है वहाँ के मेंबर की मौत। पुराना बाजार मस्जिद रोड़ में कुल 324 दुकान है वो दुकान 365 दिन खुली रहती है। दुकाने खुली रहने से वहाँ पर पूरा रौनक रहती है। मस्जिद रोड़ में दुकान उस वक्त बंद किया जाता 324 मेंबर्स में किसी की मौत होने पर। बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। क्यों की ये मार्केट बहुत पुराना है काफी दूर दूर से लोग आते है ।यहाँ मार्केट करने के लिए अचानक दुकाने बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
मस्जिद रोड़ दुकान के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया। की 1972 से ये चला आ रहा है। मेंबर की मौत के बाद दुकान को बंद किया जाता है। आज तक कायम है। क्यों की वो दुनिया को अलविदा कर दिए। हमलोग उनके गम में दुकान बंद करते है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार सोनू खान।
1,431 total views, 1 views today