37 छात्रों की ऑन जॉब ट्रेंनिंग फँसी, छात्रा हुई परेशान।
धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में संचालित ब्यूटी एंड वेलनेस कम्यूनिटी कॉलेज की 37 छात्राओं की ऑन जॉब ट्रेनिंग फंस गई है। छात्राओं को एक महीने की ट्रेनिंग किसी ब्यूटी पॉर्लर में करनी है। लेकिन ब्यूटी पॉर्लर में ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। छात्राओं का कोर्स पूरा हो गया है। ट्रेनिंग नहीं होने के कारण इधर-उधर का चक्कर लगा रही हैं।
सात नवंबर को इंटरनल प्रैक्टिकल होने की संभावना है। उसके बाद दिल्ली से एक टीम मूल्यांकन करने आएगी। लेकिन अभी तक छात्राओं की ऑन जॉब ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई है। छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव के पास अपनी समस्या को रखा। छात्राएं एक पूर्ववर्ती छात्रा को इसके लिए जिम्मेवार ठहरा रही हैं। छात्राओं ने कहा कि हमलोगों की क्या गलती है। हमलोगों को परेशान किया जा रहा है। मामले में प्राचार्य ने कहा कि यूजीसी का कोर्स है। कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट है। लेकिन इसे लेकर राजनीति हो रही है। इसे अघात ही कहा जाएगा। हम छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत हैं। संबंधित ब्यूटी पॉर्लर को कॉलेज की ओर से पत्र भेजा गया है।
*दो वर्ष पूरे, पत्र का हो रहा इंतजार*
यूजीसी के तत्वावधान में ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स शुरू किया गया है। कोर्स संचालन के लिए खर्च यूजीसी वहन करता है। एसएसएलएनटी में कोर्स को शुरू हुए दो वर्ष बीत चुके हैं। आगे के लिए अभी तक यूजीसी का पत्र नहीं मिला है। यूजीसी के पत्र का इंतजार हो रहा है। पत्र मिलने के बाद ही छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
480 total views, 1 views today