1937 के बाद धनबाद कबिरस्तान के लिए पहली बार।
धनबाद शहर के बीचों बीच मुस्लिम समुदाय की कब्रगाह रंगाताण्ड कब्रस्तान का सुध लेने पहुँचे मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवल….अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमिटी धनबाद की पहल पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित खस्ताहाल रंगाताण्ड कब्रस्तान का जायजा लेने पहुँचे मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल…रांगाटॉड कब्रस्तान की बदहाली पे मेयर ने चिन्ता जताई कब्रस्तान की बाउंड्री वालडीप बोरिंग शेड पेशाबघरशौचालय लाइट बागवानी वेटिंग हॉल वजू खाना कब्रस्तान की देख रेख करने वालों के रहने के लिए क्वाटर सौन्दर्यकारण और हाई-टेक सुविधाओं से लैश करने के लिए करोड़ो रुपया नगर निगम द्वारा मुहैया करवाने की बात माननीय मेयर साहब ने कही, 1937 से पहली बार सरकारी फंड से किसी प्रकार के विकाश का काम कब्रस्तान में होने जा रहा है।जिसके लिए धनबाद शहर का मुस्लिम समुदाय मेयर साहब का हार्दिक आभार प्रकट करता है।कब्रस्तान के विकाश की ये पहल धनबाद के मुस्लिम समुदाय की आखरी मंज़िल का सफर रांगाटॉड कब्रस्तान के लिए मिल का पत्थर साबित होगा हाजी इकबाल खान जावेद खान हाजी नायाब अली जामा मस्जिद इमाम निज़ामुद्दीन साहब सोहराब खान निसार आलमज़ुबैर आलम इमरान अली(जीवा)इम्तियाज आलम साबिर आलम हाजी इमरान कादिर साहब हुमायूँ रज़ा अफ़ज़ल अंसारी सब्बन अली एकराम अंसारी गुड्डू खान आदि मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सोहराब खान
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,370 total views, 1 views today