4 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास क्लिक करें और जानें।
कुमारधुबी क्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामल सामने आया है. घटना शनिवार रात साढ़े आठ बजे की है.
लोगों ने नाबालिग आरोपी राजा साव (15) की पिटाई कर कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्ची की मां की लिखित शिकायत पर कुमारधुबी ओपी में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
*क्या है मामला*
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सरसापहाड़ी आदर्श नगर निवासी ऑटो चालक उमेश कुमार साव का नाबालिग पुत्र राजा नौवीं का छात्र है.
राजा स्कूल में कम और ज्यादातर फल आदि दुकान पर काम करता था. इसलिए उसका बच्ची का मुहल्ला आना जाना लगा रहता था.
शनिवार की रात भी वह मुहल्ला गया. अकेली पाकर आरोपी राजा बच्ची को घर की सीढ़ी के पिछवाड़े ले गया. उसे अश्लील फिल्म दिखाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
तभी पड़ोस में रहने वाली महिला की नजर राजा पर पड़ी, वह उसकी हरकत को देखकर मौके की नजाकत को भांप गई, उसे पकड़ लिया और लप्पर थप्पड़ तथा झाडू से मारा. खबर मिलते ही आसपास के लोग भी जुट गये.
बच्ची ने अपनी मां को राजा की करतूत सुनायी तो वह दंग रह गयी. इसके बाद लोगों ने राजा को पकड़कर कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया.
कुमारधुबी ओपी प्रभारी गिरिश देव पाण्डे ने कहा कि बच्ची की मां की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
सूचना मिलने तक आरोपी राजा से पूछताछ की जा रही थी. आज उसे जेल भेज दिया जायेगा.
नेशनल टुडे लाइव
Nationaltodaylive.com
न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585
1,566 total views, 1 views today