जितिशा संग सोहराब खान ने पहला कदम स्कूल में अपना जन्म दिन मनाया क्लिक करें और जाने।
धनबाद: पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष श्री सोहराब खान पहला कदम(दिव्यांग स्पेशल बच्चों का स्कूल नई दिल्ली धनसार धनबाद)में अपना जन्मदिन मनाने आए रविवार होने के कारण आज स्कूल बंद रहता है ।पर सोहराब खान जैसे समाज को समर्पित शख्शियत का जन्मदिन था क्योंकि पहला कदम और दिव्यांग बच्चों के लिए सोहराब खान का प्यार और समर्पण देख कर आज विशेष तौर से स्कूल खुलवाया गया।सोहराब खान को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी गई विशेष तौर से आमंत्रित श्रीमान श्रीमती सुमित खेतान अपनी बेटी जितिशा के साथ सोहराब खान का जन्मदिन मनाने पहला कदम आए और जितिशा के एडमिशन में सोहराब भैया और पहला कदम का धन्यवाद प्रकट किया सोहराब खान ने जितिशा और पहला कदम के बच्चों के साथ केक काटा और जितिशा को दिव्यांग बच्चों का आइकॉन बताया पहला कदम सहित धनबाद के विभिन्न संगठन समाज-सेवियों सहित सभी झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री का जितिशा के एडमिशन और सम्मान में अपनी भूमिका के लिए हार्दिक रूप से आभार प्रकट किया सोहराब खान ने कहा कि जितिशा के सम्मान और एडमिशन करवाने की लड़ाई में वो एक छोटे से सैनिक थे।आज का जन्मदिन सोहराब खान ने दिव्यांग बच्चों की आइकॉन जितिशा को समर्पित किया और कहा कि पहला कदम के दिव्यांग बच्चों जितिशा सहित धनबाद की किसी भी बेटी को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर पल उपस्थित रहूँगा।सोहराब खान ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पहला कदम सहित दिव्यांग बच्चों के सभी स्कूल के लिए सरकारी सहायता दी जाए ताकि श्रीमती अनिता अग्रवाल जैसी शख्सियत दिव्यांग बच्चों को आदर्श जीवन दे सके इस अवसर पर सोहराब खान ने समाज के लोगों से भी आर्थिक रूप से पहला कदम और दिव्यांग बच्चों के मदद करने का आग्रह किया और 20/- 50/- 100/- 500/-का सहयोग राशि कूपन जितिशा के हाथों जारी करवाया पहला कदम की संचालिका ने सोहराब खान का आभार प्रकट किया और समाज के हर वर्ग के लोगों से पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के मदद के लिए आगे आने की अपील की आज इस खास अवसर पर जितिशा जितिशा के माता पिता श्रीमान&श्रीमती सुमित खेतान…जितिशा की दादी जिला चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह पुराना बाज़ार चैम्बर के अभिभावक श्री ज्ञानदेव अग्रावल पुराना बाज़ार के महासचिव श्री अजय नारायण लाल मुख रूप से उपस्थित थे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
2,644 total views, 2 views today