50 फीसदी से अधिक उपस्तिथि वाली छात्राओं की सूची डीईओ ने विद्यालयों से माँगी
धनबाद । वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक अध्ययनरत सभी कोटि की ऐसी छात्राएं, जिनकी उपस्थिति 50 फीसद से अधिक है इनकी सूची डीईओ ने मांगी थी। इन छात्रों के बीच पोशाक, पुस्तक एवं कॉपी की खरीदारी के लिए राशि भेजी जानी है। कई बार पत्र देने के बाद भी कई स्कूलों ने अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराई है। इसकी गंभीरता को देखते हुए डीईओ डॉ.माधुरी कुमारी ने सभी कोटि के प्रभारियों को पत्र जारी कर कहा है कि सूची नहीं मिलने से लाभुक छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा, इसकी जवाबदेही संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी। ऐसे विद्यालय के प्रभारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई होगी। जिन विद्यालयों में ने सूची नहीं दी है उन्हें 24 घंटे का समय दिया जा रहा है, यानी शनिवार तक छात्राओं की सूची डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इसके तहत विद्यालय का नाम, छात्र कोष खाता का नाम, खाता संख्या, आइएफसी कोड, बैंक को नाम, विद्यालय प्रधान का आधार नंबर, पैन नंबर और मोबाइल नंबर भी देना है।
659 total views, 1 views today