मैं काला कपड़ा पहनू या पीला यह लोकतंत्र है भाजपा तंत्र नही – वैभव सिन्हा
धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपाइयों पर कई सवाल खड़े किए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजेंद्र सिंह अध्यक्ष धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी एवं वैभव सिन्हा अध्यक्ष धनबाद नगर कांग्रेस मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने 25 तारीख को प्रधानमंत्री आगमन का स्वागत किया। उनका कहना है हमारे धनबाद में 26 जोड़ी ट्रेन अचानक बंद करने पर कई सवाल उठे उन्होंने प्रधानमंत्री से यह सवाल किया है कि आखिर किस दवाव में किसके प्रभाव में या किस अभाव में बिना किसी तरह का वैकल्पिक व्यवस्था दिए बगैर अचानक धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को बंद कर दिया गया और धनबाद में 26 जोड़ी ट्रेन छीन ली गई। उनका रेल मार्ग बंद होने से पूर्व ही डीजीएमएस की रिपोर्ट जिस में रेल मार्ग के नीचे आग लगे होने की बात कही गई थी इस रिपोर्ट को अब तक क्यों नहीं सार्वजनिक किया गया। धनबाद में एयरपोर्ट बनने की जनता की मांग से उनको तथा उनके नागरिक उदयन मंत्री को अनगिनत बार अवगत कराया जा चुका है धनबाद में भाजपा के सांसद और विधायक के द्वारा समाचार लगातार आश्वासन की ही रेवड़ी बांटी गई है। धनबाद मैं सड़क जाम से राहत दिलाने के लिए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में धनबाद में नए फ्लाईओवर बनने की बात कही गई थी अब तक उसका भी कुछ नहीं हुआ। माननीय प्रधानमंत्री जी के आने पर बुलेट प्रूफ और AC पंडाल बनाने में लाखों रुपया खर्च किए जाने की सूचना है हम जानना चाहते हैं कि क्या झारखंड और धनबाद की विधि व्यवस्था के प्रति इतने संका है कि 2 घंटे की सभा में भी उनको बुलेटप्रुफ के अंदर बैठना पड़ रहा है। भाजपा के सांसद विधायक तथा नेतागण डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों को लेकर सभा में जाने की तैयारी कर रहे हैं हम माननीय प्रधानमंत्री से जानना चाहते हैं कि इस सब पर आने वाले खर्च का भुगतान आखिर Paytm या ATM या क्रेडिट कार्ड या चेक से हो रहा है । इस तरह के कई सवाल वैभव सिन्हा ने किये और एक बात और कही थी जिला प्रशासन द्वारा काला कपड़ा पहन के आने के लिए जो मना किया गया है मैं उस दिन काले कपड़े पहन के सभा में जाऊंगा मेजाऊंगा प्रशासन जो चाहे कार्रवाई करें उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। ये लोग तंत्र है लोग अपनी मर्जी से जो पहने जो खाये ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1 news portal
3,263 total views, 2 views today