60 बोरा अनुमानित 24 किउंटल कोयला गोमो रेल पुलिस ने किया जब्त।
गोमो रेल पुलिस ने 60 बोरा कोयला जब्त किया।
गोमो रेल पुलिस द्वारा बीती रात गढ़वा चौपन बरकाकाना गोमो सवारी गाड़ी के लिंक कोच एस 9 तथा एक समान्य बोगी से 60 बोरी अवैध कोयले को जब्त किया. जिसका वजन लगभग 24 क्विंटल अनुमानित बताया जा रहा है.रेल पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से कोयला तस्करी में शामिल दो महिलायें यात्रियों के भीड़ में घुल मिल गई.जिसके बाद उन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया। जिसके कारण उक्त महिला पुलिस गिरफ्त में आने से सुरक्षित बच गयी।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यात्रियों ने बताया कि सभी अवैध कोयले के बोरे को अमलो स्टेशन पर ही चढ़ाया गया था।जिस एस-9 बोगी से कोयले को जब्त किया गया था.उक्त बोगी को हटिया पटना एक्सप्रेस में जोड़कर रवाना किया जाना था.
जिससे यह आशंका व्यक्त किया जा रहा कि कोयला तस्करो द्वारा उक्त कोयले को बिहार में ले जाकर ज्यादा दामों में बेचने की योजना थी.
829 total views, 1 views today