रेलवे बोर्ड चेयरमैन की निकाली शव यात्रा क्लिक करें और जानें।

धनबाद -कतरासगढ -चंद्रपुरा बन्द रेल रेल लाइन को पुनः चालू केरने की मांग को लेकर पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो का 431दिनों से अनवरत जारी है।*
*पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अश्वनी लोहानी का शव यात्रा निकाली गयी जो शहर के प्रमुख मार्ग से होते कत्रासगढ़ स्टेशन परिषर में पहुँचा जहाँ केंद्र सरकार व राज्य सरकार अश्वनी लोहानी के खिलाफ जम कर नारे बाजी की ।पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि रेलवे बोर्ड के चैयरमेन की बयान हास्यपद है उनहे किसी भी बयान जारी करने के पहले सोच लेना चाहिए था कि डीसी रेल लाइन का मुद्दा राष्ट्रहित और जनहित से जुड़ा हुआ मामला है एक तरफ जहां हमलोग डीसी लाइन को चालू करने के मांग को लेकर आंदोलन पर है वही रेल एवम बीसीसीएल प्रबंधन डीसी लाइन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं इससे लगता है कि ये कोयलांचल के जनविरोधी है जनहित के खिलाफ है ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे बीसीसीएल व डीजीएमएस प्रबंधन की मिली भगत है लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि हमारे सामने राष्ट्र और जनहित से बड़ा कुछ भी नही है इसके लिये हमलोग डीसी लाइन को बचाने के लिये हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है केंद्र सरकार व झारखंड सरकार को डीसी लाइन के मुद्दे पर गंभीरता से लेना चाहिए नही तो आने वाले समय मे यहाँ की जनता सरकार को धूल चटा देगी इसलिये अपने अधिकारियो के जुबान पर ताला लगाए अन्यथा जनमानस अपने लाइफ लाइन बचाने के लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा साफ नही है क्योंकि डीसी लाइन बन्द होने के डेढ़ वर्ष पूरे हो गए लेकिन डीसी लाइन के मुद्दे पर सरकार अब तक कोई ठोस पहल नही की है इससे साफ पता चलता है सरकार सिर्फ कोयला निकलने के लिए डीसी लाइन को बंद किया गया। 
*मुख्य रूप से शौकत खान दिनु गुप्ता मुख्तार कुरैसी बिजय गुप्ता मदन मोहन पांडेय मुन्ना खान अजय सिंह ललित सिंह किशन पण्डित सोनू कुमार प्रभात केड़िया अनीश सेख चुन्नु खान राजा अंसारी विजय चावला बंटी सिंह राजेश सिंह बिजय महतो सुरेंद्र कुमार किशन प्रजापति अजय साव राजकुमार गोस्वामी टिंकू मिश्रा मनोज गुप्ता शंकर साव मोहन महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

Con: 7909029958

1,292 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *