इनके बिना सभी अनुष्ठान अधूरे क्लिक करें और जाने।

NTL: Dhanbad:: होटल प्रियांशी हीरापुर में धनबाद फ्लावर एंड इवेंट एसोसिएशन की द्वितीय वार्षिक अधिवेशन श्री मल्लू मालाकार के अध्यक्षता में की गई । जिसका उद्घाटन धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा राजू मालाकार और सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह ने की । एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य आपसी एकता को मजबूत बनाने पर सभी ने जोर दिया। आज की बैठक में धनबाद के सभी सदस्यों के अलावा बोकारो, बेरमो, फुसरो, गिरिडीह और रांची से भी सदस्यों ने भाग लिया। राज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा की किसी भी तरह के काम में चाहे शादी विवाह हो राजनीतिक मंच हो या कोई भी अनुष्ठान हो बिना आपके अधूरा रहेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मल्लु मालाकार ने कहा कि हम लोग डेकोरेटर्स एसोसिएशन के साथ हमेशा है हमारा चारों अंग डेकोरेटर्स लाइट एंड फ्लावर हम सब मिलकर ही कहीं ना कहीं काम करते हैं यदि हमारे अच्छे काम करने के बाद भी यदि पार्टी पैसा देने में आनाकानी करती है तो हम सभी एसोसिएशन मिलकर उस पार्टी को बैन लगाने का काम करेंगे। आज की बैठक में श्री मंजीत सिंह लल्लु मालाकार, सुट्टे मालाकार, भरत जी भगत, नीरज शाह, विकास कुमार, लखेन्दर मालाकार, संजय मालाकार, विशाल कुमार, सागर कुमार, जितेंद्र मालाकार, विद्युत संघ के श्री सुशील श्रीवास्तव, श्री टिंकू कुमार के अलावा बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
Dhanbad
Con: 7909029958

1,220 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *