धनबाद के एक बड़े मॉडलिंग शो में सलेक्शन नही हुआ था, आज वो मिस इंडिया की फाइनलिस्ट है, क्लिक करें और जाने।
रिपोर्ट: सरताज
NTL न्यूज धनबाद
प्रीति कुमारी आज एक आइकॉन बन गई, धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी जो अपने मेहनत के दम पर मिस इंडिया के लिए चुनी गई।आज पूरा धनबाद उसके लिए वोटिंग कर रहा है, ताके मिस इंडिया का ताज धनबाद आये, अभी तक मिस इंडिया का ताज धनबाद नही आया है। प्रीति कुमारी से आशा लगा बैठे है धनबाद की जनता।
धनबाद के मेयर खुद प्रीति कुमारी से मिलने उनके घर गए और उसकी उपलब्धि पर उसे मुबारक बाद दिए। पूरे झारखंड वाशियों से अपील किये प्रीति कुमारी को वोट दे ताके वो मिस इंडिया की ताज धनबाद ले आये।
जानिए प्रीति कुमारी की ये सच्चाई??
धनबाद में एक बड़े शो में उसे निकाल दिया गया था। उस वक़्त वो काफी निराश हो गई थी। मॉडलिंग छोड़ने पे आ गई थी, लेकिन उसके दोस्त सूरज ने उसका उस वक्त बहुत साथ दिया।
तब जाकर आज प्रीति कुमारी मिस इंडिया की फाइनलिस्ट तक पहुँच गई।
कई बार प्रीति कुमारी ने मीडिया के सामने सूरज तिवारी का नाम ली वो नही होते में यहाँ तक नही पहुँच पाती।
प्रीति कुमारी को धनबाद के हर हर कोने कोने से सम्मान मिल रहा है, ये सब देखकर उनके परेंट्स काफी खुश हो रहे है।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।
न्यूज़ के लिये संपर्क करें
Con: 7909029958
3,531 total views, 1 views today