मुठभेड़ में सात जवान हुए घायल जाने।
लातेहार : झारखंड व छतीसगढ़ सीमाक्षेत्र पर स्थित बूढ़ा पहाड़ के निकट पिपराढाब इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सात जवान घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छतीसगढ़ के बलरामपुर इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के साथ सीआरपीएफ के सुरक्षाबल घायल हुए है. जिसमें घायल जवानों की संख्या करीब सात बतायी जा रही है. मुठभेड़ स्थल मूल रूप से छतीसगढ़ इलाके में होने की बात कही जा रही है. घायलों का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. खबरों के अनुसार सीएरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इस दौरान आइडी ब्लास्ट हो गया.
वहीं पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि उक्त मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने एवं मारे जाने की सम्भावना है. इसी मुठभेड़ के क्रम में सी0आर0पी0एफ0 के 06, झारखंड पुलिस के 01 एवं झारखंड जगुआर के 01 पदाधिकारी/कर्मी घायल हुए है, जिनमें से ज्यादा घायल को ईलाज हेतु हेलीकॉप्टर द्वारा राँची लाया गया.
सुरक्षाबल कई दिनों से माओवादियों का तलाश कर रहे है. माओवादियों का शीर्ष नेता और एक करोड़ का इनामी अरविंद जी छिपा हुआ है. इसके अलावा नक्सलियों के अन्य शीर्ष नेता भी इसी इलाके में छिपे हुए हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने यहां चप्पे-चप्पे पर लैंड माइंस बिछा रखे हैं.
घायल जवानों की सूची
(1)आर के हेरदे
(2)अशोक कुमार
(3)रमेश कुमार
(4)निवास टेटे
(5)मुकेश कुमार
(6)दिलीप कुमार जेजे
(7)कौशल कुमार रेन
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट।
551 total views, 2 views today