7000 रुपिया में अपना ईमान बेच दिया ये अफसर फीर उसके बाद जो हुआ क्लिक करें और जाने।
बिग ब्रेकिंग न्यूज
NTL NEWS: क्राइम
पलामू. डालटनगंज के मेदिनीनगर स्थित वाणिज्य कार्यालय से मंगलवार को एसीबी की टीम ने सेल टैक्स अफसर संजय कुमार राव को सात हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शिकायतकर्ता ने एसीबी की टीम से इस संबंध में लिखित शिकायत की थी] जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। आरोपी पलामू वाणिज्यकर आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
560 total views, 3 views today