नई अंदाज में दिखी प्राची झा, सोशल मीडिया से दूर रहे स्कूली बच्चें, क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

NTL NEWS

रिपोर्ट:सरताज

धनबाद में एक ऐसी महिला जो चली समाज के हित के लिए काम करने, जी हाँ में आप को बता दु की श्रीमती प्राची झा एक ऐसी मुहिम को फतह करने के लिए निकली है जिन्हें जानना आप के लिए जरूरी है।

जानिए विस्तार से——–

 

धनबाद सीनियर डीसीएम श्रीमान आशीष झा की धर्मपत्नी श्रीमती प्राची झा धनबाद के अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में छात्राओं का कर रही है:- मार्गदर्शन इसी क्रम में आज दिनांक 17 दिसंबर 2018 दिन सोमवार श्रीमती प्राची झा बच्चों का करियर काउंसलिंग करने पहुंची झरिया के.सी गर्ल्स स्कूल कक्षा दसवीं के छात्राओं से रूबरू हुई श्रीमती प्राची झा ने बच्चों को बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा कितना महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि दसवीं की परीक्षा हमारे भविष्य निर्माण में एक अहम किरदार निभाता है। इसलिए सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए उन्होंने कहा कि एक औरत होने के नाते मैं जानती हूं कि महिलाओं को घरेलू कार्यों का भी ध्यान रखना पड़ता है फिर भी एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए हमें कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी कक्षा 10वीं की छात्राओं ने भी श्रीमती प्राची झा से कई प्रश्न पूछे बच्चों ने उनसे पूछा कि 10 वीं के बाद उनके माता-पिता आगे पढ़ाने के बजाय उनकी शादी तय कर देते हैं तो बच्चे क्या करें घर में माता पिता बेटियों से ज्यादा ख्याल बेटों का रखते हैं उनकी पढ़ाई लिखाई से ज्यादा बेटों की पढ़ाई लिखाई पर खर्च किया जाता है उस समय बेटियां क्या करें उन्होंने बताया कि दिल में अगर कुछ करने की चाह हो तो कोई मुसीबत हमारा रास्ता नहीं रोक सकता बस हौसला मजबूत होना चाहिए ।इन्हीं प्रेरणादायक बातों से उन्होंने बच्चों का साहस बढ़ाया यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके माता-पिता इस तरह की बातें कहते हैं तो मैं खुद उनके घर जाऊंगी और उन्हें बताऊंगी की बेटियां बेटे से कम नहीं बेटियां बेटों से बेहतर कार्य कर सकते हैं और माता पिता और पूरे भारत देश का नाम रोशन कर सकती है मैडम प्राची झा ने बच्चों को पूछे गए प्रश्न का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया कक्षा दसवीं के छात्राओं को सोशल मीडिया और टेलीविजन से हर संभव दूर रहने की हिदायत दी और उन्होंने बच्चों को दृढ़ संकल्प लेकर अपने मंजिल की ओर बढ़ने को कहा।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।

1,428 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *