88 साल की एक महिला ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 88 साल की एक महिला को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान राजरानी टोपली के तौर पर हुई है। पुलिस ने टोपली के पास से 16 ग्राम हीरोइन बरामद की है, जिसे वह बेचने जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, टोपली का अपराध का रिकॉर्ड करीब 50 साल पुराना है। इंद्रपुरी पुलिस उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर चुकी है। इतना ही नहीं ड्रग्स की ही वजह से उसके छह बच्चों की भी मौत हुई है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राजरानी को कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस को उसकी एक दिन की हिरासत मिल गई है। पुलिस राजरानी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये दसवां मौका है जब ड्रग्स तस्करी के आरोप में राजरानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में टोपली ने बताया कि उसके 7 बच्चे थे और सभी ड्रग तस्करी के धंधे में जुड़ गए थे। इनमें से 6 बच्चों की ड्रग्स के अडिक्शन या फिर किसी दुर्घटना के चलते मौत हो गई।
उसने बताया कि कम उम्र में ही वो विधवा हो गई थी और फिर ड्रग्स के धंधे से जुड़ गई। पति की मौत के बाद 90 के बाद से वो सक्रिय तौर पर ड्रग तस्करी से जुड़ गई। पुलिस ने बताया कि वह पंजाब और यूपी के डीलर्स के संपर्क में रहती थी, जो उसे छोटी-छोटी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करते थे। डीलर्स से हीरोइन लेने के बाद वह अपने सहायकों के जरिए उसमें कुछ और चीजें मिलाकर स्मैक बनाती थी। इसके बाद स्मैक की बिक्री की जाती थी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,479 total views, 1 views today