8वा पुस्तक मेला का आयोजन जिला परिषद मैदान—–बंगाली वेलफेयर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
धनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 24 फ़रवरी से जिला परिषद मैदान में 8वा पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जानिए विस्तार से———– बंगाली बुक फेयर सचिव गोपाल भट्टाचाजी ने कहा की इस वर्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 200वॉ जयंती के अवसर पर आज के युवा पीढ़ी को ऐसा ऐतिहासिक महापुरुष को स्मरण करने के लिए बुक फेयर का थीम करुपासिंघु विधासाग़र रखा गया है | साथ ही पुस्तक मेला में शांति निकेतन के हस्तशिल्प के साथ साथ विष्णुपुर के टेरा कोटा शिल्प सामग्री उपलब्ध होगा | साथ ही उन्होंने कहा की ईस्वर चंद्र विधासागर एक जानेमाने शिक्षाविद तथा समाज सुधारक थे वर्णपरिचय के जन्मदाता के रूप में उन्हें जाना जाता है | महिला शिक्षा के लिए उनका योगदान आज भी याद किया जाता है उन्होंने अपने जीवन काल में 1100सौ विधायल का आधार शिला रखा थायह पुस्तक मेला 3 मार्च तक चलेगा | मेले मेंकलकत्ता ,दिल्ली ,बिहार पुणे तथा नामपुर से आ रहे विभिन्न प्रकासको के द्वारा बंगला हिंदी ,इंग्लिश ,और उर्दू भाषाओ में पुस्तक उपलब्ध होगी | पुस्तक मेला के बारे में जानकारी देते हुए
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
449 total views, 2 views today