9 अगस्त को रेलवे को बचाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ पूरे भारत मे होगा ये काम क्लिक करें जाने पूरी खबर, NTL NEWS
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन सरकार द्वारा रेलवे को बेचने के निर्णय का पूरे भारत में दिनांक 9 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगी । उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री डी के पांडेय ने कहा कि
आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने पिछले दिनों हुई कर्मचारी संगोष्ठी में सरकार के उक्त निर्णय का कठोर शब्दों में विरोध किया है । श्री पांडेय ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह मजदूर विरोधी है । कभी कर्मचारियों की सुविधाओ में कटौती की जाती है तो कभी रेल में स्वीकृत पदों को खत्म करने का फरमान सुना दिया जाता है । अब तो सरकार ने ट्रेनों को ही बेचने का फैसला ले लिया है । खुलेआम ट्रेनों के लिए बोली लगाई जा रही है । यूनियन का साफ मानना है कि कोई भी उद्योगपति ट्रेन का संचालन सेवा भाव के लिए नही करने वाला है, वो यहाँ मुनाफ़ा कमाने ही आएगा ! सरकार का कारपोरेट की ट्रेनों पर किराया निर्धारण करने या मनमानी वसूली को नियंत्रित करने का कोई अधिकार नही होगा । ऐसे में कारपोरेट पूरी तरह मनमानी करेंगे और देश की जनता को लूटेंगे । हैरानी इस बात की है कि सरकार ये जानते हुए कारपोरेट के साथ सौदा करने पर उतारू है । मौजूदा हालात में फेडरेशन और इसकी अनुषंगी जोनल यूनियन चुप रहने वाले नही हैं । ईसीआरकेयू पहले भी जन जागरण अभियान चला चुका है और अब फिर फेडरेशन के आह्वान पर 9 अगस्त को देश भर में “रेल बचाओ देश बचाओ” आंदोलन किया जाएगा । जिसका पालन ईसीआरकेयू की सभी शाखाएं करेंगी और रेलकर्मचारियों सहित आम जनता तक इस ठेकाकरण के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी ।
मौके पर डी के पांडेय, के दा,एन के खवास,टी के साहू,ए के दास,राजेंद्र कुशवाहा, आरके सिंह,बिश्वजीत मुखर्जी, संजय सिंह,तपन बिस्वास,राजू चौबे, सुबोध कुमार सिंह, आर के लाकड़ा,आदि उपस्थित थे।
रेलबचाओ_देशबचाओ
***************
#रेलों को निजी आँपरेटरों को सौंपने,
#एक्ट अप्रेंटिस की भर्ती न किए जाने,
#उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण करने,
#लार्सजेस स्कीम को चालू न किए जाने,
#रिक्त पदों को न भरे जाने,
#50 फीसदी पदों को सिरेंडर करने,
समेत तमाम मांगो को लेकर नौ अगस्त को रेल बचाओ देश बचाओ में सभी रेल कर्मी साथियों को शामिल होंगे। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक सशक्त अभियान चलाया जायेगा ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
6,038 total views, 1 views today