9 जुलाई को सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा।
धनबाद।इस माह की आगामी 9 जुलाई, रविवार संध्या 4 से 7 बजे तक, गांधी सेवा सदन, रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गुरुपूर्णिमा मनाया जाएगा । यह गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम देश के 22 राज्यों के कई शहरों में उस दिन मनाया जाएगा । इसका उद्देश्य है, लोग हिन्दू धर्म के महत्व को समझें, धर्म में गुरु का महत्व समझें । साथ ही गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु तत्व अन्य दिनों के तुलना में 1000 गुणा कार्यरत रहता है, इसमें सहभाग होकर सभी इसका लाभ ले । इसके प्रसार हेतु आज रणधीर वर्मा चौक के हनुमान मंदिर से, हीरापुर, आईएसएम गेट, होकर वापस रणधीर वर्मा चौक तक एक प्रसार फेरी का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदीप खेमका, सुरेंद्र चौधरी, समर पाल सिंह, सुनील सिंह, अधिवक्ता संजय अग्रवाल, अमरजीत प्रसाद, पिंकी केशरी, संजुषा सिंह, सोम गुप्ता, निशाली सिंह, गायत्री केशरी, इंदु सिंह, पूनम सॉन्ग, प्रतिनिधि सिंह, गोपाल सिंह उपस्थित रहे ।9 जुलाई को धनबाद के कार्यक्रम में, गोवा से हिन्दू जनजागृति समिति के चित्तरंजन सुराल, कोलकाता से शास्त्र धर्म प्रचार सभा के डॉ. कौशिक चंद्र मल्लीक यहां, मुख्य वक्ता रहेंगे।
1,732 total views, 1 views today