9 अगस्त को राष्ट्रीय सम्पति को लुटनेवाले कोयलांचल छोड़ो आंदोलन बैठक की गई।
झरिया । कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक गुरुवार को झरिया में हुई। अध्यक्षता डॉ. नरेश अग्रवाल व संचालन उमाचरण रजवार ने किया। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया के अस्तित्व की रक्षा व निगम के होल्डिंग टैक्स वसूली के विरोध में मंच की ओर से कई माह से कोयलांचल के लोगों के समर्थन से शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। प्रशासन यह भी समझ ले कि समय आने पर मंच हर प्रकार के आंदोलन को तैयार है। नौ अगस्त को मंच की ओर से राष्ट्रीय संपत्ति को लूटनेवालों कोयलांचल छोड़ो आंदोलन किया जाएगा। मंच अपने आंदोलन को तीन रूप में लड़ेगा। जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे। विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों पर दबाव बनाएंगे। साथ ही हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन कहता है कि कंपनी घाटे में चल रही है। दूसरी ओर उनके अधिकारियों की कमाई में बढ़ोत्तरी हो रही है। अधिकारी जनता का शोषण कर रहे हैं। इसका पर्दाफाश किया जाएगा। नगर निगम अपनी असफलताओं को छिपाने व कमीशनखोरी के लिए नित्य नए-नए शिगूफे जनता के बीच छोड़ रहा है। प्रधानमंत्री स्वदेशी अपनाने की बात करते हैं तो नगर निगम चाइना से टैक्स वसूली की मशीन मंगाता है। आखिर सरकार को क्या संदेश देना चाहता है। मणिशंकर केसरी, अमित कुमार साहू, महेश त्यागी, हरीश जोशी, मो. कासिम, पार्थो प्रमाणिक, चंदन शास्त्री, विनोद गुप्ता, अरुण साव, परमेश्वर स्वर्णकार, गणेश गुप्ता, रमेश अग्रवाल, शिवचरण शर्मा, अशोक बर्णवाल, अरुण बंसल, श्रीकांत अंबष्ठ, फरीद मल्लिक, मोहन मास्टर, सत्यनारायण भोजगढि़या आदि थे।
697 total views, 3 views today