NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद, वार्ड नंबर 31 गांधी रोड हल्दी पट्टी में एक महीना से पानी नहीं मिल पा रहा है इस समस्या से वहां के स्थानीय लोगों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है इस समस्या को देखते हुए युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने गांधी रोड जलमीनार पर वहां के स्थानीय लोगों के साथ गए दिलीप सिंह ने कहां की शहर में कभी दो टाइम पानी मिलता था और इस गर्मी में जलपूर्ति सही से क्यों नहीं हो रही है गांधी रोड हल्दी पट्टी में 1 महीने से पानी नहीं मिल पा रही है जल्द से उसे सुधार करें ताकि वहां के लोगों को परेशानियां ना झेलनी पड़े , धनबाद सिटी सुपरवाइजर धनंजय कुमार ने बताया कि गांधी रोड हल्दी पट्टी जाने वाला पाइप 1 माह से जाम है जिस कारण वहां के लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है कल वहां काम लगेगी पानी का गांधी रोड हल्दी पट्टी तक पहुंचने लगेगा वही समस्या से परेशान स्थानीय महिला भी पानी की तकलीफ सुनाई
मीना देवी, सविता देवी, सिम्मी कुमारी, कल्याणी देवी, सतीश जायसवाल, विक्की सिंह, शंकर यादव, राहुल यादव, मंतोष रवानी, तरुण सिंह ,अजय शर्मा ,सुबोध ठाकुर सनी यादव, ओपी यादव, अरुण साव समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

822 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *