99 बिल्डर्स सीएमडी श्याम पांडेय ने दिया नौकरी 24 के छात्रों को गुरु ज्ञान।
नौकरी 24 के छात्रों को 99 बिल्डर के सीएमडी श्याम पांडे ने मोटिवेशनल स्पीच देकर प्रोत्साहित किया।
धनबाद।समाधान द्वारा संचालित नौकरी 24 के छात्रों को धनबाद के प्रतिष्ठित 99 बिल्डर के सीएमडी श्याम पांडे ने 2 घंटे का मोटिवेशनल क्लास दिया। जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव की कहानी को छात्रों के साथ शेयर किया।उन्होंने छात्रों को सबसे महत्वपूर्ण बात बताते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करें।छात्रों से उन्होंने यह भी कहा कि आप क्या कर रहे हो?यह बात दूसरों को बाद में पर आपको पहले अच्छी तरह मालूम होनी चाहिए।क्योंकि,जब आपको ही यह मालूम नहीं होगा।तो फिर मंज़िल का मिल पाना मुश्किल ही होगा। तभी आप एक निश्चित मुकाम तक पहुंच सकते हैं ।सबसे ज़्यादा जरूरी हैं आपकी मेहनत।इसी में पूरी ईमानदारी होनी चाहिए और जो कर रहे हैं ।उसमें एक जुनून होना चाहिए । पहले अपने आपको शक्तिशाली और सौभाग्यशाली माने।तभी आप बेहतर कर सकते हो।इस मोटिवेशनल क्लास में 40 छात्र प्रियंका ,स्नेहा, सीता , प्रतीक, अनवर, शिखर, आमिर, उमेश और अन्य उपस्तिथ थे।इस मोटिवेशनल स्पीच से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।साथ ही आगे बढ़ने में प्रोत्साहन भी मिलेगा।
-सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
1,584 total views, 1 views today