दूसरे सोमवारी को लेकर झारखण्ड मोड़ के पास शिव मंदिर में लोगों ने दिखाई भक्ति क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट:अमन श्रीवास्त
धनबाद:भूली में झारखंड मोड़ के पास शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवारी को लेकर लोगो के भीड़ लगी है और यहाँ के भक्तो का कहना है कि ये मंदिर तकरीबन 100 वर्ष पुराना और यहाँ छः शिवलिंग है जिसमे बाबा शिव जी साक्षात बिराजमान होते है। यहाँ लोग बहुत दूर – दूर से पूजा करने और अपनी मनोकामना पूर्ण करने आते है ऐसा कहा गया है कि यहाँ जो लोग सच्चे मन से मनोकामनायें करे तो अवश्य पूर्ण होती है और अगर इस महीने में भगवान शिव के दर्शन किए जाएं तो बहुत ही शुभ माना जाता है। सावन का महीना देवताओं में खासकर शिवजी को विशेष प्रिय है। मान्यता है कि जब सागर मंथन के बाद हलाहल निकला, तो शिव जी ने सृष्टि के कल्याण के लिए उसे अपने कंठ में धारण कर लिया।
भगवान शिव जितने रहस्यमयी हैं उनकी वेश-भूषा व उनसे जुड़े तथ्य भी उतने ही विचित्र हैं। हिन्दू पंचांग का ये एक महीना शिव के करीब पहुंचने में मदद करता है। इस अवसर पर जानते हैं भगवान शिव से जुड़ी रोचक बातें।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
664 total views, 2 views today